Tuesday, 31 March 2020
भारत को कोरोना के बारे में बहुत अच्छी खबर मिली है, आपको जानकर आश्चर्य होगा |
Sunday, 29 March 2020
कोरोना के कहर में चमकी बुखार की दस्तक, बिहार में मिला पहला मरीज |
CORONAVIRUS: वैज्ञानिकों ने कहा, 'गर्मी बढ़ने पर भारत में रुकेगा कोरोना वायरस का फैलाव |
COVID nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen nineteen twenty one twenty one twenty one twenty one twenty one twenty one twenty one twenty one twenty one, तो पारे में बढ़ोतरी भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Saturday, 28 March 2020
कोरोना वायरस के आइसोलेशन वार्ड में दो साल के बच्चे सहित 3 की मौत, जांच रिपोर्ट का इंतजार |
Friday, 27 March 2020
हिमाचल में डेढ़ घंटे में 6 बार लगे भूकंप के झटके, दहशत में लोग |
शिमला -हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में शुक्रवार को half-dozen half-dozen half-dozen (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. डेढ़ घंटे के अंतराल में एक के बाद एक, half-dozen half-dozen half-dozen half-dozen half-dozen. इसके अलावा, कांगड़ा (Kangra) और कुल्लू के मनाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने भूकंप की पुष्टि की है.
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब four four thirty one thirty one thirty one thirty one thirty one thirty one thirty one thirty one. रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता three.3 आंकी गई. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर five five five five five. इसके बाद five five eleven eleven eleven eleven eleven eleven eleven eleven. इस बार रिक्टर स्कैल पर पैमान बढ़ा और भूकंप की तीव्रता three.6 आंकी गई. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किमी गहराई पर था. हालांकि अभी तक जान माल की हानि की खबर नहीं है.
छह मिनट बाद फिर झटका
इसके बाद ठीक छह seventeen बाद five five seventeen मिनट seventeen seventeen four.3 three three three three. इस बार भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर ten ten ten ten ten. भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकले. हालांकि, भूकंप के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. इसके बाद 5:45 बजे फिर से रिक्टर स्केल पर three.0 zero zero zero. इसकी गहराई ten ten ten ten ten ten ten. five five forty six forty six forty six forty six forty six forty six forty six forty six. इस बार 3.8 eight eight eight eight eight.
चंबा में सबसे अधिक भूकंप
बता दें कि हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आता है. यहां सबसे अधिक भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इसके अलावा, शिमला और मंडी भी भूकंप प्रोन्ड एरिया में शामिल है.
कोरोनावायरस के कारण, Jio ने कर दिया बड़ा ऐलान, तुरंत जानें |
कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार ने भारत को दी यह बड़ी खुशखबरी, हर कोई सुनकर खुश हो जाएगा |
Wednesday, 25 March 2020
Lockdown के बीच अच्छी खबर, मरीजों और अन्य जरुरतमंदों को घर तक पहुंचाएगी पुलिस, इन नंबरों पर करें कॉल
गाजियाबाद। करोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी यूपी को लॉकडाउन कर दिया है। हालांकि, दिल्ली twenty seven सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर
seventy five पहले ही लॉकडाउन twenty seven twenty seven twenty seven अब यूपी के seventy five seventy five को twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven कर दिया twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven से twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven twenty seven है। twenty seven, गाजियाबाद प्रशासन ने मरीजों व जरुरतमंदों के लिए कंट्रोल रुम शुरू कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए मुश्किल की घड़ी में तैयारी है।
लेकिन जनता को भी सहयोग देना होगा। डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मरीजों व अन्य जरुरतमंदों तक उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। डीएम अजय शंकर पांडेय ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर न निकलें। कोरोना वायरस से लड़ाई में पुलिस प्रशासन का साथ दें। सड़कों पर पैदल चलने वालों से भी अपील की है कि जरुरी न हो तो बाहर न निकलें।
दरअसल, नोएडा और दिल्ली से पैदल चलकर गाजियाबाद की सीमा में लोगों की भीड़ आ रही है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को ही गाजियाबाद में आने की परमिशन दी जाएगी।
डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि आमलोगों की समस्या के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर 8826797248, 9910426374, 0120-2965798, 0120-2965799 जारी किए गए है। इनपर कॉल कर हेल्प ली जा सकेगी।
घबराएं नहीं 21 दिन Lockdown में मिलती रहेंगी ये सेवाएं -
खांसी और बुखार ही नहीं, अब कोरोना वायरस ने दिखाए अपने नए लक्षण, ऐसे रहे सावधान -:
दोस्तों, आपको बता दें कि कोरोनो वायरस से पूरा भारत भयानक स्थिति से गुजर रहा है, भारत में लगातार कोरोनो वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं, साथ ही साथ लोग बहुत डरे हुए हैं और सरकार भी बहुत डरी हुई है और सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
इस तेजी से फैलने वाली महामारी को रोकने के लिए अभी तक कोई दवा का आविष्कार नहीं किया गया है। इस बीमारी से बचने के लिए लोग कई सावधानियां बरत रहे हैं। इसके लक्षण एक आम सर्दी की तरह हैं। लक्षण बुखार, गले में खराश, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सांस की तकलीफ हैं। लेकिन अब कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो आपको तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए और अपने लक्षणों की निगरानी करनी हि चाहिए |
जर्मन विशेषज्ञों द्वारा बताए गए नए लक्षणों के अनुसार, इस बीमारी से संक्रमित लोगों को गंध sixty six स्वाद की समस्या sixty six आपको बता दे कि sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six और sixty six sixty six sixty six sixty six sixty six है। thirty thirty thirty thirty thirty thirty thirty thirty thirty thirty thirty
इस तरह, वायरस से संक्रमित अधिकांश रोगियों को पहले बुखार होता है। इसके अलावा थकान, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी भी हो सकती है। उसी समय, कुछ लोगों को एक या दो दिन के लिए उल्टी या दस्त का अनुभव हो सकता है। वायरस को रोकने के लिए आपकी सतर्कता आपका बचाव है। यदि आप अगली बार क्षेत्रों में जाते हैं, तो भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने के लिए साथियों को मास्क पहनना चाहिए।
इस तरह, वायरस से संक्रमित अधिकांश रोगियों को पहले बुखार होता है। इसके अलावा थकान, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी भी हो सकती है। उसी समय, कुछ लोगों को एक या दो दिन के लिए उल्टी या दस्त का अनुभव हो सकता है। वायरस को रोकने के लिए आपकी सतर्कता आपका बचाव है। यदि आप अगली बार क्षेत्रों में जाते हैं, तो भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने के लिए साथियों को मास्क पहनना चाहिए।